आज नगर गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश में इंजीनियर जितेंद्र चौधरीजी के पंचतत्व विलीन हो जाने के पश्चात परिवार द्वारा श्रध्दांजली शोकसभा कार्यक्रम रखा, जिसमें विशेष भूमिका महिलाओं बच्चे बुजुर्ग एवं सामाजिक परिवर्तन युवा संगठन को भी आमंत्रित किया गया जिसमें सभी जिलों से आए हुए सभी साथी उपस्थित रहे अतः सर्वप्रथम बौद्ध वंदना का सामूहिक बाचन कर महापुरुषों को याद कर आत्मा रूपी ऊर्जा को ऊर्जा के मुख्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रार्थना की अतः विशेष रूप से गाडरवारा की धरती से सर्व समाज को श्रद्धांजलि सभा संदेश दिया कि जिले में पूर्णता मृत्यु भोज बंद हो इस पर सभी ने जोर दिया इसे पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया जिससे समाज को एक संबल प्राप्त हो अतः सभी ने इंजीनियर जितेंद्र चौधरीजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार के बीच शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवं पिता श्री भुवनलाल पटवारी, चाचा, एडवोकेट राजेश चौधरी डॉक्टर राजेंद्र बौद्ध शोकाकुल परिवार ने समस्त अतिथियों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने परआभार प्रकट किया।।

Posted inNone