एनटीपीसी गाडरवारा में मनाया गया स्वच्छता अभियान
राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” की थीम पर स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अंतर्गत 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में “स्वच्छता ही सेवा 2024” के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी गाडरवारा के नर्मदा विहार टाउनशिप में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केन्द्र सरकार की स्वच्छता पहल के अनुरूप आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर विशेष रूप से केन्द्रित है। एनटीपीसी गाडरवारा में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया, जो दो अक्टूबर तक चलाया जायेगा।
कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख एनटीपीसी श्री प्रॉबल मंडल ने मौजूद सभी अधिकारी- कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई। इसके बाद स्वच्छता संबंधी प्रेरक नारे भी लगाये। इसके उपरांत नर्मदा विहार परिसर के गैलक्सी शॉपिंग कॉम्पलेक्श तथा अन्य जगहों की साफ- सफाई की गई।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं प्रचालन श्री समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक प्रचालन श्री प्रशात कुमार जीना, अन्य अधिकारी व कर्मचारी और स्वच्छता प्रहरी मौजूद थे।