Img 20240907 Wa0002

ओवरनाइट ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे Jabalpur रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा, ट्रेक ठीक करने का काम शुरू

इंदौर से चलकर भोपाल आने वाली ओवरनाइट ट्रेन के दो डिब्बे आज सुबह रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। घटना उस समय हुई जब ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास पहुंच रही थी, उसी समय एसी कोच के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सहित दुर्घटना नियंत्रण ट्रेन मौके पर पहुंचे और अब पटरी से उतरे कोच को फिर से पटरी पर लाने की कवायत शुरू कर दी गई है। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन कुछ देर के लिए अप ट्रैक जरूर बाधित हो रहा है।

Img 20240907 Wa0003

जानकारी के मुताबिक इंदौर जबलपुर ओवरनाइट ट्रेन जो की सुबह करीब 5, 35 बजे जबलपुर पहुंचती है, अपने तय समय पर आ गई थी। लेकिन जैसे ही यह ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तभी एसी कोच के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की रेलवे ने जांच भी शुरू कर दी है।

इंदौर जबलपुर ओवरनाइट ट्रेन जो की सुबह करीब 5:35 बजे पहुंचती है, जब 6:00 तक ट्रेन प्लेटफॉर्म नहीं पहुंची तो यात्री कोच से उतरकर बाहर देखे तो ट्रेन ट्रेक पर खड़ी हुई थी। लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरकार ट्रेन क्यों रुकी है, इसके बाद कुछ यात्री जब कोच से बाहर उतरकर थोड़ा आगे आए तो देखा कि एसी कोच के दो डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं। फिलहाल रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि जल्द ही ट्रेक को दुरुस्त कर लिया जाएगा। कुछ देर के लिए जरूर इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर रोका गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *