सन्ना खान खुलरी / आज दोपहर बाद खुलरी स्थित शास. माध्यमिक विद्यालय जो कि जनपद पंचायत चावरपाठा के अन्तर्गत खुलरी ग्राम में सबसे पुराना भवन माना जाता है, जो कि जीर्ण शीर्ण हो जानें के कारण आज शासन द्वारा शिक्षा विभाग ने स्थानीय स्तर पर बर्तमान प्र.पा.श्री छोटेलाल चौधरी एवम ग्राम पंचायत सचिव जनाब शेख शरीफ खान के द्वारा सर्वसम्मति से खुली नीलामी के माध्यम से विक्रय हुआ (बेचा गया) जिसकी विगत दिनों विधिवत नीलामी सूचना प्रेस अखबारों में प्रकाशित की गई थी आपको बताते चलें कि यह भवन 1895 में निर्मित हुआ था और जिसमें प्राथमिक स्तर की शिक्षा संचालित हुआ करती थी फिर बदलते समय और स्वरूप के कारण वर्ष 1935 में इसे मिडिल स्कूल का दर्जा प्राप्त हुआ इस लिहाज से इस मजबूत भवन को आज 129 साल पुराना मिडिल स्कूल कहा जा सकता हैं, ग्राम के पूर्व सरपंच एवम ग्राम पटेल श्री चौ. कुंवर भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस भवन में हमने तथा हमारे अनेकों साथियों ने इसी स्कूल से शुरुआती शिक्षा हासिल की थी जब आसपास कोई स्कूल नहीं थे, कहा जाता है कि इस विद्यालय से निकले छात्र आज कई बड़े मुकाम पर अनेक क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे ऊंचे पदों पर है उस समय शिक्षक के रुप में श्री ओझा जी श्रुति जी, जैन साहब, चौधरी पी.एल. मंशाराम पटेल खुमान सिंह बुंदेला सहित अनेक महान विभूतियों ने शिक्षक के रुप में शिक्षण कार्य किया! वहीं आज अपने जीवनकाल के 90, वर्ष पूर्ण कर चुके मंशाराम जी पटेल ने बताया कि इसके पहले यहां प्राथमिकी शिक्षा मदरसा बालों के घर में दी जाती थी जिसे आज भी मदरसा बालों के नाम से जाना जाता हैं! वहीं इन दिनों को याद करते हुए बयोबृध रि. शिक्षक श्री खुमान सिंह बुंदेला ने बताया कि हमनें रात्रि कालीन कक्षाएं (रात में पढ़ाई लिखाई) हुआ करती थी जिसकी पूर्ण निगरानी स्व. श्री चौ.बुद्ध सिंह जी (भैया जी) के नेतृत्व में हुआ करती थी! अपने समय की कई घटनाएं देख चुका यह भवन आज हमेशा के लिए समाप्त हो रहा है भविष्य में इस स्थान पर शासन की कोई अन्य बिल्डिंग निर्माण किया जाएगा!
Posted inNone