
सन्ना खान खुलरी / विगत दिवस सिहोरा शाखा के अन्तर्गत आने वाली इमझिरी (खुलरी )समिति के प्रभारी प्रबंधक रामसिंग राजपूत जी को उनके उत्कृष्ठ कार्य सेवाओं के चलते वार्षिक आमसभा से संबंधित जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में, जिले में सबसे अधिक सहकारी समिति की राजस्व वसूली करने पर सम्मानित किया गया जिला कलेक्टर महोदया शीतला पटले एवं महाप्रबंधक महोदय जी ने सम्मानपत्र एवम शाल श्रीफल से रामसिंग राजपूत को प्रदान किया इस अवसर पर सिहोरा समिती के अन्तर्गत सभी प्रबंधक राकेश साहू, रजनीकांत दुबे, राजकुमार कौरव, डालचंद्र सचिन सराठे, सूरज राजपूत ने शुभकामनाएं प्रेषित की