विगत दिवस सुजवारा में आयोजित की गई रात्रिकालीन चौपड़ प्रतियोगिता के दीपचस्प फाइनल मुकाबले मैच में खुलरी की टीम डालम सिंह बबेड़िया एवम तिगुवां निवासी रामस्वरूप दुबे ने अपनी सूझबूझ और निपुणता से सूरना की टीम को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया, जिसकी प्रथम ईनाम 21000/ रुपए नगद एवम कप तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ पटेल (मुलायम भैया) द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम के स्वागत कर्ता श्यामलता/दिनेश नगपुरिया ग्राम सरपंच के आतिथ्य में द्वतीय पुरुष्कार सूरना को 11000/ रू. एवं कप दिया गया साथ ही तृतीय स्थान पर भौरझिर से बिदोष पटेल की जोड़ी रही! ज्ञात रहें इस प्रतियोगिता में पांच जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया हरदा, होशंगाबाद, रायसेन, छिंदवाड़ा लखनादौन, सागर, नरसिंहपुर सहित कई नामी गिरामी खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक एवं प्राचीन भारतीय खेल में शामिल हुए विशेष सहयोगी एवम निर्णायक गठित कमेटी के सदस्यों ने इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की और खुलरी की जोड़ी को बधाई शुभकामनाएं दीं इस जीत दर्ज करने पर खुलरी में हर्ष व्याप्त हैं!
Posted inNone