जनसुनवाई में की गई सार्वजनिक निशुल्क अनाज वितरण को लेकर जांच,कार्यवाही होने संबधी पत्र पर एक माह निकलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं l मिली भगत से किया जा भ्रष्टाचार l
नरसिंहपुर भागीरथ तिवारी राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, करेली, विगत एक माह पहले जन सुनवाई में दिए गए l शिकायती पत्र पर
जिले में संचालित की जा रही सेवा सहकारी समिती में वितरण
करने वाले अनाज की जाँच और कार्यवाही न करने को लेकर लोक सूचना अधिकारी कलेक्टर को सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मंगलवार पत्र दिया गया जिसमे कहा गया है कि जिले में संचालित की जा रही सेवा सहकारी समितीयो के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव के निर्देश पर अति आवश्यक अनाज का वितरण
निशुल्क किया जाना है, l पर इन सोसाटीयो के द्वारा जो अनाज दिया वह एक दो दिन ही खुलती रहने के कारण समय पर नागरिकोको निशुल्क अनाज नहीं मिल पाता है । समय पर सोसाया टी का न खुलने से अनाज के वितरण में बडी धांधली नजर
आ रही हो रही है। निम्न विदुओं पर जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करे सेवा सहकारी समिति। और स्वयं सहायता समूह, के व्यक्तियों, सेल्समेंनौ द्वारा जो अनाज दिया जाता है उस के बदले रुपया लिया जाता है l सेल्समैन , प्रशासक,प्रबंधक के नियुक्ति पत्रों की जांच हो l महिलाएं के द्वारा जो समूह चलाए जा रहे उनकी भी जांच हो l पंचनामा के साथ साथ अनाज देते समय मशीन से जो पर्ची नहीं निकलती है उसकी भी जांच कर कार्यवाही हो l एक महीने से ज्यादा समय निकल जाने के कारण भी जन हितैषी योजना को लेकर कोई भी जांच नही किए जाने को लेकर भागीरथ तिवारी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन देकर अपने पत्र पर कहा है कि मेरे पत्र पर जांच कार्य वाही कर रिकार्ड की प्रमाणित प्रति प्रदान करे l