पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी में सोमवार को संसद (विधायिका) के जीवंत स्वरुप प्रदर्शन हुआ । 26 वीं युवा संसद में झाबुआ, शहडोल, अनूपपुर, खंडवा, डिंडोरी के लगभग 250 प्रतिभागी विद्यार्थी शामिल हुये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सदस्य कैलाश सोनी,विश्वनाथ पटैल विधायक तेदुखेड़ा, डीके सिंग संभाग उपायुक्त, प्राचार्य ए त्रिपाठी दमोह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिप्रताप सिंह ममार के विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर डीके सिंह सहायक संभाग आयुक्त भोपाल, ए के त्रिपाठी, उप प्राचार्य अग्रवाल संस्था के प्राचार्य अरुण तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अजय राजपुत ने किया। इस मौके पर नवोदय के एमएस सोलंकी ग्राम के वरिष्ट नागरिक रमाकांत शर्मा, जिला पंचायत सदस्य धनंजय पटेल, मंडल अध्यक्ष प्रताप कौरव, धीरेंद्र शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, भागवत शर्मा, छात्र छात्राएं एवं स्कूल के शिक्षक, नागरिकअन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बोहानी से हेमराज राजपूत की रिपोर्ट