नरसिंहपुर जिले में एक जून से 11 सितम्बर तक की अवधि में औसत रूप से कुल 1076 मिमी अर्थात 42.36 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 11 सितम्बर की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 145.2 मिमी अर्थात 5.72 इंच वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 178 मिमी, गाडरवारा में 105 मिमी, गोटेगांव में 113 मिमी, करेली में 165 मिमी वर्षा और तेंदूखेड़ा में 165 मिमी वर्षा आंकी गई है।अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 सितम्बर तक तहसील नरसिंहपुर में 1073 मिमी, गाडरवारा में 1189 मिमी, गोटेगांव में 1175 मिमी, करेली में 865 और तेन्दूखेड़ा में 1078 मिमी वर्षा आंकी गई है।इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 1147.40 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 1277 मिमी, गाडरवारा में 1193 मिमी, गोटेगांव में 986 मिमी, करेली में 1270 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 1011 मिमी वर्षा हुई थी।
Posted inNone
जिले में अब तक 1076 मिमी वर्षा दर्ज
Last updated on September 11, 2024