Img 20240912 Wa0013

झांसीघाट में फंसे 4 व्यक्तियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू कलेक्टर एवं एसपी की मौजूदगी में हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका के निर्देशन में पुलिस, राजस्व, होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा गोटेगांव थानांतर्गत आने वाले झांसीघाट में नर्मदा नदी के तेज बहाव में फंसे 4 व्यक्तियों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। विदित है कि जिले में लगातार हो रही तेज बारिश एवं निकटवर्ती जिलों के बांधों से छोड़े जा रहे पानी से नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई है। आज प्रातः झांसीघाट नर्मदा नदी के तेज बहाव में 4 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिलने पर राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला यहां पहुंचा। होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम ने यहां पहुंचकर गोलू बर्मन, ऋषिराज बर्मन, संतोष व अनिल को रेस्क्यू कर सकुशल बचाया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चारों व्यक्ति टोलीनाका गांव के रहने वाले हैं। इनके द्वारा झांसीघाट नर्मदा तट पर दुकानों का संचालन किया जाता है। नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने पर यह चारों व्यक्ति यहीं फंस गये थे। कलेक्टर एवं एसपी ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर इन चारों व्यक्तियों का रेस्क्यू करवाया एवं स्थिति पर नजर बनाये रखी। एसडीआरएफ टीम के शिवम पुरी, संजय, अनिल, कमलेश व राजेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।

इस मौके पर एसडीएम श्रीमती देवंती परते, एसडीओपी भावना मरावी, थाना प्रभारी, तहसीलदार श्री नीरज तखरिया, सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *