Img 20240923 Wa0001

तेलंगाना से चलकर पैदल हज यात्रा पर निकले आविद भाई : लिंगा पिपरिया में किया गया इस्तकबाल खुलरी/पत्रिका न्यूज:

तेलंगाना राज्य से एक नवजवान अब्दुल आबिद खान ने लगातार 42 दिनों पूर्व अपने राज्य तेलंगाना (हैदराबाद) से करीब साढ़े आठ हजार किलोमीटर की बेहद लंबी पाक हज यात्रा तकरीबन 6 माह में पूरी कर मदीना शरीफ पहुचेंगे इसी दौरान 22 तारीख रविवार को उन्होने नरसिंहपुर जिले की सीमा में दाखिल होते हुए उनका नरसिंहपुर, लिंगा पिपरिया में मुस्लिम भाईयों ने इस्तकबाल किया इस दौरान आबिद ने पत्रिका न्यूज को बताया कि एक दिन में 30 कि. मी. रोजाना पैदल चलकर सभी नियमों का पालन करते हुए मुकम्मल की जा रही हैं जो कि पाकिस्तान के रास्ते ईराक कुवेत और सऊदी अरब पहुंचेंगे जिसमें इस यात्रा के दौरान अनेक सामाजाजिक संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है और लोग जगह जगह उन्हें रोककर मुबारकबाद शुभकामनाएं दे रहे हैं! इस मौके पर लिंगा पिपरिया के पूर्व सरपंच जनाब मुन्नाबाबू खां, शेख शहीद टेलर्स, शेख रवि शब्बीर रशीद भाई, मौलवी मो. इस्माईल साहब लिंगा, पप्पू टेंट हाउस, सन्ना खान खुलरी, हाफिज इमरान साहब समसुद्दीन खां, पीरली खां,अनवर शाह बिलोनी, हाफिज शाहिद सल्लू भाई, पप्पू भाई, मुस्तफा मास्साब, मंसूर मुकद्दम एवम लिंगा पिपरिया के जमात के अन्य साथी उपस्थित रहे!

Img 20240923 Wa0002

साभार न्यूज: सना ख़ान, खुलरी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *