देश के विपक्ष के नेता राहुल गाँधी को अपशब्द प्रयोग करने वालो पर एफ आई आर करने हेतु कांगेस ने ज्ञापन दिया लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी विरूद्ध दिनांक 15-09- 2024 को केन्द्रीय रेल राज्य मन्त्री रवनीत सिंह विट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गाँधी देश के नंबर वन आतंकी है,उनके विरुद्ध ईनाम घोषित होना चाहिए, विट्टू ने यह कहा कि वे हिन्दुस्तानी नही है,उन्हे देश से प्रेम नही है,तथा देश तोडने, बम, बारूद ,गोले बनाने जैसे टेनो व बसो को दुर्घटनाग्रस्त करने मे उनका हाथ है,राहुल गाँधी पर आतंकी होने का ईनाम घोषित होना चाहिए, जबकि पूरा देश जानता है कि श्री राहुल गाँधी के पिता स्व श्री राजीव गाॅधी ने देश के लिए बलिदान दिया है,उनकी दादी स्व श्री मति इंदिरा गाँधी ने देश के लिए शहादत दी है,तथा राहुल गाँधी की रगो मे उनका ही रक्त बह रहा है,तथा वह सच्चे देश भक्त है,उनके प्रति अशब्दो का सार्वजनिक रूप से प्रयोग उनका अपमान किया गया है घटनाक्रम के अनुरूप ही दिनांक 16-09-2024 को इन्दोर मे उत्तर प्रदेश के राज्य मन्त्री रघुराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गाँधी इस देश का नम्बर वन आतंकवादी है,क्योकि वो इस देश को डिवाईड एन्ड रूल, अंगेज मर गए ओलाद छोड गए न तो इनका कोई धर्म है दादा थे मुस्लिम, बाप हो गए किरचियन, न तो मुस्लमान ओर न हिन्दु रहे ये तो ऐसी पांचवी जाति बन गई इन्हे किसी के साथ सरोकार नही है हिन्दुस्तान से इनका कोई लेना देना नही है,हिन्दुस्तान को लुटेरे के रूप मे इटली से आए है,इसलिए ये नम्बर एक आतंकवादी है,रघुराज सिंह द्वारा श्री राहुल गाँधी जी लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष एवॅ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के प्रति अपशब्दो का प्रयोग कर उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है,उनके प्रति अनर्गल ब्यान बाजी कर देश मे अशान्ति फैलाने का प्रयास किया गया है, अतः श्रीमान पुलिस थाना प्रभारी से कांगेस जनो की ओर से निवेदन है कि उपरोक्त दोनो भा ज पा नेताओ के अनर्गल बयानबाजी तथा श्री राहुल गाँधी का अपमान करने तथा उन्हे आतंकी कहने से हम सभी काँग्रेस जन आहत हुए है इस लिए केन्द्रीय राज्य मन्त्री रवनीत सिंह बिट्टू,एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मन्त्री रघुराज सिंह के विरूद भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हे तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा उनके विरुद्ध न्यायालय मे प्रकरण दर्ज कराकर कठोर से कठोर,दंड दिलाया जाए उपरोक्त कायॅकम को सफल बनाने मे सर्व श्री लाखन सिंह पटैल पूर्व कांगेस प्रत्याशी नरसिंहपुर विधान सभा,रामरतन जी पटैल अध्यक्ष ब्लाक कांगेस करेली, प्रकाश पेठिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांगेस, डाक्टर राजेन्द्र सिंह किलेदार, राजेन्द्र रघुवन्शी पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका राजू खान पूर्व पार्षद नरसिह वार्ड, मनोहर ठाकुर पूर्व पार्षद हनुमान वार्ड, प्रदीप कुमार शर्मा पूर्व पार्षद महेन्द्र वार्ड, गोपाल दास मरेले प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश कांगेस कमेठी झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, बृजमोहन चौकसे, अनुज प्रताप सिंह ममार, राजू भाई बालाजी फर्टिलाइजर्स, सन्जीव रघुवन्शी, ध्रुव कुमार पटैल, राजू कहार मास्टर,विनोद कुमार यादव, आर एस राजपूत, जितेन्द्र सिंह रघुवन्शी, अमन कुमार जैन, राजकुमार कुमार पटैल मुनीम, मनमोहन सिंह सोलान्की, देवेन्द्र कुमार जैन, जगदीश ठाकुर पहलाद पाठक, चिन्टू ठाकुर, अर्जुन सिंह राजपूत, रामस्वरूप खेमरिया मोहद अमित राज राजपूत मोहद विजेंद्र ठाकुर,शैलेन्द्र कुमार कौरव, सहित सैकडो कार्यकर्त्ताओ की उपस्थित सराहनीय रही

Posted inNone