Img 20240914 Wa0002

प्राकटय पर्व पर संतों ने किया जलाभिषेकशोभायात्रा में भक्तों में अपार उत्साहकरेली

प्राकटय पर्व पर संतों ने किया जलाभिषेकशोभायात्रा में भक्तों में अपार उत्साहकरेली। परम पूज्य सदगुरुदेव श्री श्री श्री स्वामी जी महाराज हीरापुर वालों का प्राकटय पर्व, जन्मोत्सव तीर्थवर नैमिषारण्य स्थित श्री राजराजेश्वरी शक्तिपीठ स्कंदाश्रम में हर्षोल्लास से मनाया गया। यहां आयोजित शोभायात्रा में भक्तों में आस्था का उल्लास रहा।

Img 20240914 Wa0004

श्री राजराजेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर में श्री विद्या उपासना पूजन के उपरांत श्री स्वामी जी महाराज हीरापुर वालों का जन्मदिवस के अवसर पर उपस्थित संत भगवत द्वारा जलाभिषेक किया गया। तदंतर ढोल धमाकों के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भक्तों में अपार उत्साह रहा। श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर संपन्न हुई शोभायात्रा के उपरांत उपस्थित संतजनों एवं श्री स्वामी जी महाराज द्वारा आशीर्वचन दिए गए। इसके उपरांत देशभर से आए शिष्य परिवार के बंधुओ ने चरण पादुका पूजन कर श्री स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Img 20240914 Wa0003

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *