
सन्ना खान खुलरी / नरसिंहपुर जिले में जिला अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती/लोचन मेहरा एवम जिला उपाध्यक्ष द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे विगत माह मई से से अगस्त तक की आंगनवाड़ी पोषण राशि उपलब्ध नहीं हुई है एवम समूह संचालकों ने गत माह में बेहद कम 40% के मान से खाद्यान्न प्राप्त होने पर दिए गए ज्ञापन पत्र से संबंधित मांगों के संबध में जिला परियोजना को अवगत करवाया गया है कि नरसिंहपुर जिले में अत्यंत कम राशि एवम गेहूं चावल प्राप्त हो रहे है इस दौरान समूहों से जुड़े हुए सदस्य माताऐं बहने एकत्रित होकर जिला पंचायत परिसर नरसिंहपुर में शामिल हुईं जिसमें जिला अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवम सभी ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया! साथ ही जिला अध्यक्ष ने आगे मिडिया से बात करते हुए कहा कि अपने हक की लड़ाई जारी रहेगी महिला शक्ति जिंदावाद ” जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर….