धान की फसल 1509,1121 और पूसा साहित अन्य किस्म की बालियां निकलने लगी हैं। करीब एक माह से डेढ़ माह के अंदर यह फसल पक कर तैयार हो जाएगी।

धान की फसल 1509,1121 और पूसा साहित अन्य किस्म की बालियां निकलने लगी हैं। करीब एक माह से डेढ़ माह के अंदर यह फसल पक कर तैयार हो जाएगी। धान की फसल 1509,1121 और पूसा साहित अन्य किस्म की बालियां निकलने लगी हैं। करीब एक माह से डेढ़ माह के अंदर यह फसल पक कर तैयार हो जाएगी

Img 20240930 Wa0028

कौडिया। धान की फसल 1509,1121 और पूसा साहित अन्य किस्म की बालियां निकलने लगी हैं। करीब एक माह से डेढ़ माह के अंदर यह फसल पक कर तैयार हो जाएगी। पौधों पर अच्छी बालियां आने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जब फसल की बालियां निकलनी शुरू हो जाए तब किसान बदरा रोग और माहू , गर्दन तोड़ की बीमारी के प्रति सचेत रहें।

क्षेत्र के किसान मुख्य रूप से धान की खेती करते हैं। क्षेत्र में किसानों ने पूसा धान की किस्म अधिक लगाई है। इस समय इस किस्म के धान के पौधों में बालियां निकालनी शुरू हो गई हैं। किसानों का कहना है कि धान की यह किस्म करीब एक माह के बाद पक कर तैयार हो जाएगी। यह फसल आमतौर पर अकतुंबर नवंबर माह में तैयार होती है। कृषि विभाग के अधिकारी आदित्य कुमार वेश का कहना है कि जब धान की फसल में बालियां निकलनी शुरू हों तब किसानों को फसल की नियमित रूप से निगरानी करनी चाहिए। ऐसी स्थिति में फसल में ब्लास्ट, माहू की समस्या होने की संभावना रहती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *