नवरात्री में दुर्गापूजा के मद्देनजर पुलिस चौकी सीहोरा में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में चौकी प्रभारी विजयपाल सिंह, भाजपा नेता राव वीरेंद्र सिंह, रमाकांत शर्मा ने कहा नवरात्र त्यौहार को धार्मिक माहौल में देवी की उपासना एवम् आराधना करे।

सीहोरा । नवरात्री में दुर्गापूजा के मद्देनजर पुलिस चौकी सीहोरा में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में चौकी प्रभारी विजयपाल सिंह, भाजपा नेता राव वीरेंद्र सिंह, रमाकांत शर्मा ने कहा नवरात्र त्यौहार को धार्मिक माहौल में देवी की उपासना एवम् आराधना करे।।

सभी सनातनी हिंदू समाज के गौरव की बात होगी। नशा करके डीजे पर हुड़दंग करना हमारे देवी देवताओं का अपमान है, इस तरह की प्रवृत्ति से समाज को बचाएं। हम 9 दिन तक देवी जी की आराधना और उपासना करते हैं , उसी भाव के साथ हमें देवीजी की विदाई भी करनी चाहिए।

बैठक के दौरान नवरात्र में समिति को निर्देशों का पालन करने, नशापान नहीं करने, डीजे नहीं बजाए, सभी दुर्गा पूजा पंडालों में भक्ति गीत बजेंगे एवं रात 10 बजे के बाद साउंड बंदी रहेगी। दशहरा को सभी देवी प्रतिमाओ का विसर्जन एक साथ चिन्हित स्थानों पर होगा। डीजे यंत्र बजाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समिति के लोगों ने सड़कों पर लाईट की अच्छी व्यवस्था के लिए बिजली विभाग से 24 घंटे बिजली प्रदाय कराने की मांग राखी। बैठक में पंडालों में पुलिस की सुरक्षा व पेट्रोलिंग आदि की मांग की गई। लोगों ने चौकी प्रभारी से जगह-जगह बिक रही शराब पर अंकुश लगाने की मांग भी रखी है।