विगत दिवस अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता प्राप्त संघ के आवाहन पर जिला नरसिंहपुर द्वारा माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री तथा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय महोदय के नाम अपर कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्योहार जी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया जिसमें अतिथि शिक्षक भर्ती में आ रही विसंगतियों को दूर करने के लिए
ध्यान आकर्षित कराया गया वहीं अतिथि शिक्षकों की तात्कालिक एवं जायज मांगों का क्रम इस प्रकार रहा जिसमें 1.- अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 में उच्च प्रभार , सर प्लस के कारण प्रभावित अतिथि शिक्षकों द्वारा च्वाइस फिलिंग कर चुके योग्य अतिथि शिक्षकों के च्वाइस फिलिंग अनुसार अलॉटमेंट लेटर जारी होने के उपरांत अतिथि शिक्षक को जो विद्यालय मिला है उस विद्यालय में अतिथि शिक्षक के द्वारा रिक्वेस्ट अप्रूव किया जाये 2.पोर्टल में विसंगति पूर्ण रिक्ति दिख रही हैं उस पोर्टल को पुनः अपडेट किया 3.- लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में आ रही समस्याओं के लिए पत्र जारी किया जाये 4.- अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 की च्वाइस फिलिंग उपरांत काउंसलिंग करा कर वर्गवार , विषयवार जिन स्कूलों का अलाटमेंट किया गया है उसको लेकर सभी अतिथि शिक्षकों के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है , पारदर्शिता हेतु स्कोरकार्ड के आधार पर मेरिट लिस्ट को सार्वजनिक किया जाये 5.-लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के पत्रानुसार अतिथि शिक्षक द्वारा गत वर्ष अध्यापन कराई गई शालाओं में दसवीं तथा 12वीं
दोनों कक्षाओं में किसी एक कक्षा का परिणाम का अवलोकन कर जॉइनिंग हेतु एक्सेप्ट स्वीकार किया जाए 6.-अतिथि शिक्षकों के स्कोरकार्ड में कार्य अनुभव के प्रति वर्ष 10 अंक तथा सोलह वर्ष के अधिकतम 150 बोनस अंक जोड़े जाएं तथा म.प्र.शिक्षक चयन परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों की जानकारी दर्ज कर नवीन स्कोरकार्ड जारी किया जाए 7.-हाल ही में उच्च प्रभार , सर प्लस एवं शिक्षक भर्ती भर्ती होने के कारण प्रभावित अतिथि शिक्षकों के लिए ‘ अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली पोर्टल ( GFMS ) ‘ को अपडेशन एवं रिक्त पदों का वेरीफाई कराते हुए पुनः च्वाइस फिलिंग कराए जाने का प्रावधान किया जाये!
8.- शॉर्ट टर्म भर्ती के लिए फिर से पोर्टल को ओपन किया जाए ज्वाइनिंग करने के इंतजार में लगभग आधा सत्र निकल गया है ऐसे में रिजल्ट खराब होगा इसक यह गंभीर प्रश्न उदारतापूर्वक विचार करते हुए गंभीरता के साथ जायज मांगों को संज्ञान में लेकर अविलंब आदेश जारी किए जाएं, उक्त आशय का ज्ञापन पत्र सौंपा गया है ज्ञापन को सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष रामकिशोर कौरव, अवधेश पाराशर, संदीप कौरव, नितिन रघुवंशी, वरिष्ठ साथी बृजेंद्र नेमा,सचिन शर्मा,बीरबल पटेल, कमलेश पटेल राजेश मेहरा आदि अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही है!
*सना खान पत्रिका न्यूज, खुलरी नरसिंहपुर*