Img 20241013 Wa0021

केबिनेट मंत्री श्री उदयप्रताप सिंह से मिलकर शिव शक्ति संगठन खुलरी ने की मुलाकात

Img 20241013 Wa0021

खुलरी सना खान प्र‌‌देश के केबिनेट मंत्री महोदय से खुलरी के सामाजिक संगठन शिव शक्ति ग्रुप के सदस्यों ने विगत दिवस उदय प्रताप सिंह मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग से मिलकर अपनी प्रमुख रूप से खुलरी बस स्टैंड मंगले बाजार स्थित बनने वाले एक सामुदायिक भवन बनाने के संदर्भ में मा. मंत्री महोदय से अनुरोध किया है भवन ना होने से तीन वार्डो के सैकड़ों परिवारों को बहुत समस्याएं आती है

Img 20241013 Wa0022

इसलिए शादी विवाह जैसे सामाजिक कार्यों के लिए नितांत आवश्यकता है इस मुद्दे पर विस्तार में चर्चा करते हुए श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वनाथ पटेल से मिलकर यह कार्य अवश्य कराया जाएगा!

Img 20241013 Wa0023

इसके उपरांत विधायक जी से भी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने मिलकर अपनी बात रखी है! इन मांगो पर सभी पदाधिकारियों संगठन अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया है!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *