

कौडिया । शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कौडिया में माध्यमिक शिक्षिका प्रीति खेमरिया को स्थानांतरण के बाद समारोह पुर्वक विदाई दी गई। उनका स्थानांतरण माध्यमिक शाला कौडिया से शासकीय हाई स्कूल भामा में किया गया।
विदाई समारोह के इस मौके पर कार्यालय की ओर से विदाई उनको स्मृति चिन्ह भेंट किए। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, पदस्थापन स्थल पर भी इसी तरह से अच्छे कार्य करने और मनोबल ऊंचा रखने पर बल दिया।
अच्छे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कहा आगे जहां भी रहे वहां इसी तरह अच्छे ढंग से कार्य करें। याद करते हुए प्रीति खेमरिया ने कहा कि उन्हें यहां किसी भी तरह से कार्य करने में कभी कोई परेशानी नहीं हुई।

सभी का सदैव सहयोग मिलता रहा। इस दौरान साला के प्राचार्य किशन नामदेव, सेवानिवृत शिक्षिका मधुमती चौहान, रंजुला अग्रवाल, कार्यरत शिक्षिका अनीता शुक्ला, अभिलाषा कोरी, रागिनी शर्मा, अनामिका शर्मा, ज्योत्सना दुबे, सीमा कौरव, कांति वाला श्रीवास्तव, ज्योति चौधरी, संगीता मरावी, अशोक दुबे, प्रसन्न कौरव, दर्शन सिंह जाटव, संतोष जाटव, शैलेश राय, पुरुषोत्तम श्रीवास्तव, नरेंद्र नामदेव के साथ ही अतिथि शिक्षकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा कर भावभीनी विदाई दी।