प्रतियोगिता में 125, टीमें ले रही हैं भाग, रामलीला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा….
खुलरी में आयोजित रात्रिकालीन चौपड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहली ईनाम 31000/ हजार, दूसरी ईनाम 21000/ तीसरी ईनाम 11000/ एवम चतुर्थ ईनाम 7000/रुपए रखी गई है! ज्ञात रहें इस प्रतियोगिता को स्व . केशव सिंह राजपूत की स्मृति में किया जा रहा है जिसमें पिछले सत्र कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें हरदा, होशंगाबाद, रायसेन, छिंदवाड़ा, पिपरिया लखनादौन, सागर, नरसिंहपुर सहित कई नामी गिरामी खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक एवं प्राचीन भारतीय खेल में शामिल होकर आनंद लिया था इस वर्ष भी कमेटी स्तर पर विशेष सहयोगी एवम निर्णायक गठित कमेटी के सदस्यों ने इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की है और बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों को भोजन व्यवस्था की गई है खुलरी जय अम्बे दुर्गा समिति द्वारा खुलरी में हर्ष व्याप्त हैं!
*साभार न्यूज सना खान, खुलरी से लाइव*🌿✨🌿✍️