नरसिंहपुर।कौडिया। शनिवार को अगाध श्रद्धा और भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर बीजासेन माता दरबार चिरहखुर्द में जवारे निकालें गये।

Oppo 2
oppo_2

कौडिया। शनिवार को अगाध श्रद्धा और भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर बीजासेन माता दरबार चिरहखुर्द में जवारे निकालें गये। जवारो में पुरुष आगे आगे धर्मध्वजा लेकर जयकारा लगाते हुए चल रहे थे व पीछे महिलाएं अपने सिरों पर जवारे धारण करके देवी के भक्तिगीत गाती हुई चल रही थी। इसके पहले जवारो के विसर्जन के लिए बड़ी माता मंदिर पर भीड़ उमड़ने लगी और दिन भर सैकड़ों कि संख्या में भक्त भक्ति मे लगे रहे ।

मां के भक्त मुंह में वाना छिदवाकर जवारे विसर्जन शोभायात्रा में निकले। महिलाएं, युवतियां, बालिकाएं अपने सिर पर जवारे के खप्पर रखकर चल रही थीं। विभिन्न देवी मंदिरों एवं घरों से जवारो की शोभायात्रा निकली। पूजा- अर्चना के बाद जवारों का विसर्जन शक्कर नदी में किया गया । बीजासेन माता मंदिर क्षैत्र का बहुत ही प्रसिद्ध मन्दिर है,जहां पर क्षेत्र के ही नही बल्कि बहुत दूर दूर से श्रद्धालु आते रहते हैं, और खासकर नवरात्र में तो जवारे में बडी की संख्या में भक्त आते है और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए अर्जी लगाते है मां सभी भक्तो पर अपनी कृपा बरसाती है। बिजासन माता के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसादी ग्रहण करते हैं। नवरात्रि पर प्रतिदिन प्रसादी का आयोजन किया जाता है।

Oppo 2
oppo_2

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *