कौडिया। शारदीय नवरात्रि के पंचमी को खुलरी में देवी जागरण का कार्यक्रम श्रद्धा-भक्ति व हर्षोल्लास के साथ हुआ। भगवती जागरण का शुभारंभ मां की पूजन के साथ गणेश वंदना गजानंद आ जाओ व श्री गणेशा भजनों से किया। भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत भजनों से बने भक्तिरस से सराबोर माहौल में श्रद्धालु जन देर रात तक चले कार्यक्रम में झूमते रहे।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने ग्राम पंचायत खुलरी जय अंबे दुर्गा समिति धुबघट एवम् खुलरी ग्राम पंचायत के ऊर्जावान समाजसेवी सरपंच राजेन्द्र पटेल की सराहना की।
नवरात्रि के कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका संजो बघेल ने अपने धार्मिक गीतों से समा बांधा। खुलरी ग्राम सरपंच राजेंद्र पटेल के द्वारा आयोजन कराया। इस कार्यक्रम में अभिलाष मिश्रा, डा. हरगोविंद पटेल, हरी प्रताप सिंह ममार सहित बड़ी संख्या में माताएं बहिनें एवम युवा साथी उपस्थित रहें।
इसके पहले प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चैतन्य देवियों की संजीव झांकियो के दर्शन कारण उनका साक्षात ईश्वर का रूप बताया। विधायक सहित अन्य ने उनका पूजन अर्चन कर शुभ समृद्धि की कामना की।