पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा तु उड़ ने जाना पावागढ़ रे,,,, जब नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया डांडिया…..

कौडिया। शारदेय नवरात्रि पर भक्त शेरोबाली मां की आराधना में भक्तजन लीन हैं। सुबह हो साम देवी के मंदिरो में जयकारों से गूंज उठ रही हैं। खेरापति माता के दरबार में भक्त अखंड ज्योति जल रही हैं, भोर होते ही श्रद्धालु मां खेरापति पर जल अर्पित करने पहुंच रहे हैं। मां के दरबार में भक्तों का मेला लगा हैं। नवरात्रि पर देवी मां की आराधना में श्रद्धालु कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, कोई नंगे पांव रहकर आराधना कर रहा है, तो कोई 9 दिन बिना अन्न ग्रहण किया मां की सेवा जुटे हैं। देवी पंडान में देर रात्रि तक महिला एवं पुरषों की भजन मंडलियों की टोली माता के गुणगान करती दिख रही हैं l

Oppo 2
oppo_2

कई जगह छोटी-छोटी कन्याओ ने गरबा नृत्य से सबको मोहित किया। माता के रूप में सज धज कर भक्ति भाव प्रकट किया। आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्र रहते हैं। इन नौ दिनों में भक्त भगवती दुर्गा की महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती के साथ नौ देवियों की पूजन अर्चना करते हैं।

Oppo 34
oppo_34

तो वहीं नगर के अनेक स्थानों पर जगह-जगह मां दुर्गा की साकार रूप में झांकियों के माध्यम से एवं देवी मंदिरों में भक्त मां की आराधना कर रहे हैं। पंडालो में देवी झांकियां की आकर्षक साज सज्जा सोभित किया है।

हेमराज राजपूत सहसंपादक 9424997310

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *