Screenshot 2024 10 15 22 19 14 36 C1ebbaff44ba152fb7f7c2e1f7129fd1

पचामा में स्थापित 108 प्रतिमाओं का हुआ आज विसर्जन भव्य जुलूस के साथ मां जी नर्मदा जी सोकलपुर घाट पर

Picsart 24 10 15 22 23 19 420
सालीचौका


सालीचौका नवरात्रि के पावन पर्व राम जानकी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पचामा द्वारा मां दुर्गा की एक सौ आठ प्रतिमा स्थापित की गई थी आज भव्य जुलूस के साथ भव्य झांकियां के साथ मां दुर्गा की एक सौ आठ प्रतिमाओं का विसर्जन विशाल जूलूस ग्राम पचामा से होते हुए सालीचौका में आगमन हुआ जगह जगह जहा नगर वासियों ने समिति का भव्य स्वागत किया गया और पोहा व नाश्ता फलाहारी नमकीन कराया गया एवं चाय बिस्कुट की व्यवस्थाएं रखी गई इस भव्य जुलूस में नित्य करते हुए राधा कृष्ण की झांकी लोगों को मनभावक हो गए आकर्षण का केंद्र रहा जहां मां दुर्गा को विदा करने में हजारों की तादाद में मां बहने अपार जनसमूह उमर पड़ा वहां भक्तों द्वारा नाचते गाते बड़े उत्साह के साथ मां दुर्गा को विदा किया गया मां दुर्गा के एक सौ आठ स्वरूपों का विसर्जन नर्मदा घाट सोकलपुर में किया गया ।

राजेश लोधी सालीचौका

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *