
सालीचौका नवरात्रि के पावन पर्व राम जानकी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पचामा द्वारा मां दुर्गा की एक सौ आठ प्रतिमा स्थापित की गई थी आज भव्य जुलूस के साथ भव्य झांकियां के साथ मां दुर्गा की एक सौ आठ प्रतिमाओं का विसर्जन विशाल जूलूस ग्राम पचामा से होते हुए सालीचौका में आगमन हुआ जगह जगह जहा नगर वासियों ने समिति का भव्य स्वागत किया गया और पोहा व नाश्ता फलाहारी नमकीन कराया गया एवं चाय बिस्कुट की व्यवस्थाएं रखी गई इस भव्य जुलूस में नित्य करते हुए राधा कृष्ण की झांकी लोगों को मनभावक हो गए आकर्षण का केंद्र रहा जहां मां दुर्गा को विदा करने में हजारों की तादाद में मां बहने अपार जनसमूह उमर पड़ा वहां भक्तों द्वारा नाचते गाते बड़े उत्साह के साथ मां दुर्गा को विदा किया गया मां दुर्गा के एक सौ आठ स्वरूपों का विसर्जन नर्मदा घाट सोकलपुर में किया गया ।
राजेश लोधी सालीचौका