
पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी, जिला नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश के प्राचार्य की विज्ञप्ति के अनुसार नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 01.10.2024 दिन मंगलवार को कक्षा नवमी एवं ग्यारहवी में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय पार्श्व चयन प्रवेश परीक्षा – 2025 दिनांक 08.02.2025 को आयोजित करने जा रही है। नरसिंहपुर जिले के समस्त शासकीय/मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा आठवी एवं दसवी में अध्ययनरत् विद्यार्थियों से कक्षा नवमी एवं ग्यारहवी में प्रवेश हेतु पूर्णतः ऑन-लाईन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा फार्म निःशुल्क नवोदय विद्यालय समिति की निम्न बेबसाईट पर जाकर भर सकते है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30.10.2024 है ।