शरद पूर्णिमा महापर्व- ‘गुरु उपकार दिवस’ पर दिगम्बर जैन समाज द्वारा होगें विविध आयोजन..
करेली..प्रातः स्मरणीय,आध्यात्म सरोवर के राजहंस, परम पूज्य आचार्य भगवन गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महामुनिराज व नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज का अवतरण दिवस कल 17 अक्टूबर गुरूवार शरद पूर्णिमा महोत्सव पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा भव्यता एवं हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। श्री विद्याश्रमण संरक्षण युवा मंडल से अमित जैन ‘संजय’ ने बताया कि शरद पूर्णिमा ‘गुरू उपकार महोत्सव’ पर लक्ष्मीनारायण वार्ड स्थित श्री पंचायती दिगंबर जैन मंदिर मे विराजमान पूज्य आर्यिका रत्न 105 चिंतनमति माताजी एवं पूज्य आर्यिका सारमति माताजी के मंगल सानिध्य मे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें प्रातः 6.30 बजे श्री जी की पाषाण प्रतिमा को मंदिर जी से पंडाल में विराजमान किया जाएगा। तत्पश्चात 108 कलशों से ऋद्धि मंत्रों द्वारा अभिषेक एवं 4 शांतिधारा कलश श्री शांतिसागर कलश , श्री ज्ञानसागर कलश, श्री विद्यासागर कलश एवं श्री समय सागर कलश से महाभिषेक किया जाएगा। समुच्चय पूजा होगी तत्पश्चात नगर गौरव ब्रह्मचारिणी दीदीयों द्वारा मंगलाचरण, ट्रस्ट कमेटी द्वारा आचार्य श्री जी के चित्र का अनावरण एवं दीदीजी द्वारा दीप प्रज्वलन होगा। वंदनीय माताजी को पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी व पूज्य नवाचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज के शास्त्र भेंट होगे। आचार्य श्री महाराज की पूजन तत्पश्चात महाआरती, नवयुवकों का विशेष कार्यक्रम एवं प्रवचन, शांति पाठ आयोजित है। साथ ही वंदनीय आर्यिका रत्न माताजी के सानिध्य मे हुए शिविर के समापन बाद शिवरार्थीयों का जुलूस मंदिर जी से निकलकर निरंजन चौक होते हुए बरमान चौराहा से पुनः मंदिर जी पहुँचेगा। प्रातः 11 बजे से मुख्य मार्ग स्थित कीर्ति स्तंभ पर श्री विद्या श्रवण संरक्षक युवा मंडल द्वारा प्रसादी लड्डू वितरण एवं शासकीय अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। शाम 6 बजे पूज्य माताजी के सानिध्य में आचार्य भक्ति एवं आचार्यश्री जी की भव्य आरती मंदिर प्रांगण मे व शाम 6.30 से 8.30 बजे तक संगीतमय भक्ति एवं 108 दीपक से भव्य आरती कीर्ति स्तम्भ मेन रोड पर होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8.30 बजे से मंदिर परिसर मे आयोजित किये गए हैं। आयोजन में समस्त नगरवासियों से उपस्थिति का आग्रह सकल दिगम्बर जैन समाज, पंचायती मंदिर ट्रस्ट कमेटी, श्री विद्या श्रवण संरक्षक युवा मंडल , संस्कृति मंडल, महिला मंडल करेली ने की है।
भागीरथ तिवारी करेली