गुंदरई में मातारानी की भव्य 108 प्रतिमायें होंगी स्थापित
सम्पूर्ण जिले मे नवरात्रि पर्व के की लिये मातारानी के भक्तों द्वारा तैयारियों प्रारंभ कर दी गई है तथा आयोजक मंडल निरंतर कार्य में लगे हुये है। जिले भर में अनेकों जगह मातारानी की प्रतिमायें बने स्थापित की जायेंगी। वहीं गोटेगांव अंतर्गत ग्राम गुंदरई मे आयोजन समीति द्वारा मातारानी की 108 प्रतिमायें स्थापित की जा रही है
आयोजक समिति के अध्यक्ष एवं शिवम तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति गुंदरई द्वारा इसवर्ष 58वें सोपान पर माँ जगतजननी जगदम्बा के 108 भव्य स्वरूपों के साथ माता महाकाली महालक्ष्मी महा सरस्वती गणेश जी हनुमान जी भैरव जी एवं महाकाल शिव जी सहित 115 प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व समीति द्वारा नवरात्रि का महोत्सव जिसमे चलित झांकियां
नवदुर्गा स्थापना, 51 शक्तिपीठों की स्थापना, 12 ज्योतिलिंगों की स्थापना, मैहर धाम माता शारदा की स्थापना एवं पिछले वर्ष मां राजराजेश्वरी सहित 64 बार
योगिनियों की स्थापना की गई थी। माता महाकाली महोत्सव गुंदरई के अंतर्गत 3 अक्टूबर को माता रानी की स्थापना, पंचमी से संगीतमय महाआरती 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर भव्य अखाड़ा एवं डांडिया नृत्य 15 अक्टूबर को विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है। दर्शनार्थियों के लिए माता का दरवार दिनांक 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक रहेगा शरद पूर्णिमा को माता बिसर्जन के रूप में अपने धाम के लिए प्रस्थान होगी।