स्व सहायता समूह संगठन ने दिया ज्ञापन

स्व सहायता समूह संगठन ने दिया ज्ञापन

Img 20241001 Wa0008

भागीरथ तिवारी- नरसिंहपुर जिले के सभी समूहों संचालकों अध्यक्ष /सचिव रसोईयां महिलाओं द्वारा आज मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर महोदया को महिला बाल विकास मंत्री के नाम अपनी बिभिन्न मांगों साथ ही पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जी के नाम से महोदय को सूचनार्थ हेतु ज्ञापन सौंपा गया

Img 20241001 Wa0008

धरना प्रदर्शन के संदर्भ में मंत्री महोदय को भी अवगत कराते हुए जिला कार्यकारिणी टीम अपनी पीड़ा व्यक्त करेगी जिसमें सभी समूहों कि माताऐं बहने जिला मुख्यालय (कार्यालय) परिसर में एकत्रित होगी समय रहेगा 12, बजे जिला अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती लोचन मेहरा एवम ब्लॉक अध्यक्ष चावरपाठा श्रीमति राविया वी सभी स्व सहायता समूह सदस्यों को उपस्थित रहने की अपील की गई थी

Img 20241001 Wa0007

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी अपने हक की लड़ाई में एक साथ शामिल होकर सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में हमारे प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बघेल ने प्रदेश स्तर पर ज्ञापन देने की बात कही है !

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *