परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह गाडरवारा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में हुए शामिल

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह गाडरवारा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में हुए शामिल

Screenshot 2024 10 02 23 07 50 70 A23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह नगर परिषद गाडरवारा के एनटीपीसी ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नगर परिषद गाडरवारा में स्वच्छता वाहनों का लोकार्पण किया और वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री श्री सिंह यहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भी शामिल हुए। शिविर में स्थानीय निवासियों एवं ग्रामीणजनों की स्वास्थ्य की जांच की गई और रक्तदान किया गया।

Screenshot 2024 10 02 23 08 08 45 A23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, मिनेंद्र डागा, अनूप जैन, राव संदीप सिंह, प्रियांक जैन, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, मेडिकल ऑफिसर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, नगर पालिका परिषद का अमला और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Screenshot 2024 10 02 23 07 50 70 A23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *