स्वा सहायता समूह संगठन की महिलाओं ने दिया ज्ञापन बढ़ती मंहगाई से समूह की महिलाओं ने गिनाई अपनी अपनी समस्याएं अधिकारी भी कहने लगे सही बात है
नरसिंहपुर-भागीरथ तिवारी 🔥 सन्ना खान ख़ास ख़बर 🔥
विगत दिवस जिला मुख्यालय कार्यालय नरसिंहपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में जिले की स्व सहायता समूह से जुडी महिलाओं ने बढ़ती मंहगाई के चलते शासन के विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि आप खुद ही फ़ैसला कर बताएं की इतने कम पैसों में हम लोग कैसे बच्चों को खाना उपलब्ध कराएं मार्केट में हरी सब्जियों के आसमान छूते भाव, ऊपर से तेल और दाल के रेट सुनकर ही समझ नहीं आता है कि हम कैसे बच्चों को मेनू अनुसार भोजन दें? साथ ही भोजन पकाने ईंधन गैस सिलेंडर के रेट भी कम नहीं होने का नाम ले रहें! करेली लिंगा से आई स्व सहायता समूह कि अध्यक्ष शायजहां बानो ने बढ़ती हुई महंगाई के विषय में अपनी महत्वपूर्ण बात रखी गई जो इस प्रकार है!
एक किलो आलू कीमत प्रति 40 रु
एक किलो टमाटर कीमत प्रति 60 रु
*एक लीटर सोयाबीन तेल कि कीमत 130 रु
*एक लीटर दूध कीमत 60 रु.एक किलो/लीटर
*शक्कर कीमत 45 रु
*एक किलो अरहर दाल कीमत 160 से 190 तक
*एक किलो मूंग दाल कीमत 140 से 155 तक
*एक किलो बेंसन कीमत 100 रु
*एक किलो चना दाल कीमत 70 रु
*एक किलो काबली चना कीमत 80 रु
एक किलो धना कीमत 180
एक किलो मिर्च पाउडर कीमत180
एक किलो हल्दी पाउडर कीमत 220
एक गैस सिलेंडर कीमत 830 लाने ले जाने खर्च +70=900
*इतनी महंगाई में प्राथमिक शाला में शासन द्वारा निर्धारित दर 5.45
*प्रति बच्चे क्या इतनी महंगाई में अच्छी क्वालिटी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालित कर पाना संभव नहीं है?
शासन द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ खिलवाड़ कब तक..? जिले भर से आए समूहों संचालकों अध्यक्ष /सचिव रसोईयां महिलाओं द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर महोदया को एवम महिला बाल विकास मंत्री के नाम अपनी बिभिन्न मांगों साथ ही पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी के नाम से महोदय को सूचनार्थ हेतु ज्ञापन सौंपा गया धरना प्रदर्शन के संदर्भ में मंत्री महोदय को भी अवगत कराते हुए ब्लॉक साईखेड़ा की अध्यक्ष श्रीमती सरोज कहार एवम गोटेगांव ब्लॉक से आई भागवती पटेल अपनी पीड़ा व्यक्त करेगी जिसमें सभी समूहों कि माताऐं बहने जिला मुख्यालय (कार्यालय) परिसर में एकत्रित हुई जिला अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती लोचन मेहरा एवम ब्लॉक अध्यक्ष चावरपाठा श्रीमति राविया वी सभी स्व सहायता समूह सदस्यों को उपस्थित रहने की अपील की गई थी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी अपने हक की लड़ाई में एक साथ शामिल होकर सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में हमारे प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बघेल ने प्रदेश स्तर पर ज्ञापन देने की बात कही इस अवसर पर सलमा बी, तारा बाई, सुमन विश्वकर्मा, नीरजा शर्मा, गीता बाई बोहानी, सुशीला मेहरा, निधी स्वदेशी तेंदूखेड़ा, बितली, बिलोनी, नरसिंहपुर से बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही!