सना खान, खुलरी/नरसिंहपुर जिले के चाबरपाठा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खुलरी में इन दिनों सड़क मरम्मत एवम नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें 15, बे वित्त आयोग के अन्तर्गत रिंग रोड कार्य मद के अन्तर्गत निर्माण कराया जा रहा है, निर्माण एजेंसी कॉन्ट्रक्टर राजेंद्र सिंह पटेल ने बताया है कि ग्राम पंचायत में सड़कों के किनारे नाली निर्माण एवम फ्लोरी द्वारा मजबूत बेस से सड़क मरम्मत कराई जा रही हैं! उप सरपंच श्रीमति शिखा दुबे ने बताया कि खुलरी में अधिकांश जगह आंतरिक सड़कों को जोड़ा जा चुका है,

जो रह गई हैं उनके ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया जारी होने के बाद अन्य वार्डो में भी काम कराया जायेगा! वर्तमान में विद्या मेडिकल से शुरू होकर शिवशंकर साहू के मकान तक सड़क का चौड़ीकरण एवम अटरिया मौहल्ला में नाली निर्माण पाईप डालकर किया जा रहा है! इस अवसर पर पूर्व सरपंच पटेल खुमान सिंह राजपूत, संजय दुबे, गिरीश विश्वकर्मा, सुधीर पटेल, शिवशंकर साहू, सुनील सराठे उपस्थित रहें!