सन्ना खान, खुलरी
विगत दिनों हुई साक्षर भारत कार्यक्रम नरसिंहपुर जिले के प्रमुख विद्यालयों में इस परीक्षा को कराया गया, जिसमें आंचलिक इलाक़े शेड नदी के तट पर बसे आंडिया गांव में भी 25 लोगों ने परीक्षा दी एक व्यक्ति अनुपस्तिथ रहा, इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक अंचल शर्मा, सरिता जाट, रानू मैडम एवम जिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष लोचन मेहरा अक्षर साथी कु. शिवानी मेहरा ने कार्यक्रम सम्पन्न कराया, साथ ही अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण कर उपस्थित मिडिया कर्मी सना खान ने सुंदर, मजबूत और गुणवत्ता युक्त सामग्री को देखते हुए शाला परिवार की प्रशंसा की वहीं शिक्षक अंचल शर्मा ने बताया कि जल्द ही स्कूल परिसर के लिए स्थानीय विधायक महोदय को बाउंड्री वॉल एवम स्ट्रीट लाइट की मांग पत्र सौंपा जाएगा!