कौड़िया,नरसिंहपुर। आज समग्र स्वच्छता अभियान सब पड़े सब बढ़े के तहत निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल (मुलायम भैया) ने 35 छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन सरस्वती वंदना और मध्यप्रदेश गान के साथ हुआ। विधायक पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।
दूसरे गांवो से आने वाले विद्यार्थियों के लिए शासन निशुल्क साइकिल प्रदान कर रहा है जिससे बच्चो को आने जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों ना हो विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तक, यूनिफॉर्म,और स्कॉलरशिप देने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। 12 वी में अच्छे अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का काम हमारी सरकार कर रही है।इस अवसर पर पूर्व विधायक भैयाराम पटेल जी,वरिष्ठ नेता शिवकुमार पालीवाल जी,सुभाष पालीवाल जी,मंडल अध्यक्ष प्रताप कौरव जी,ब्रजेंद्र पटेल जी,जनपद सदस्य देवराज कश्यप जी,नीलेश पटेल जी,राजेश अग्रवाल जी,सहित कार्यकर्ता अध्यापक, विधार्थी मोजूद रहे।