हेमराज राजपूत की ख़बर। -: अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में नशा मुक्ति जनचेतना अभियान के तहत ग्राम कामती एवं शासकीय हाईस्कूल ग्राम नांदनेर में जन-संवाद आयोजितजहाँ एक ओर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ का संग्रहण,विक्रय एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर मादक पदार्थ पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने हेतु “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है । ज्ञात हो कि थाना गाडरवारा पुलिस के द्वारा विगत 10 दिवसों में थाना गाडरवारा पुलिस की विभिन्न टीमों के द्वारा 04 आरोपीगण से पृथक-पृथक अवैध मादक पदार्थ कुल 12 ग्राम स्मैक,1752 ग्राम गाँजा बरामद करने एवं स्मैक पीते 07 अन्य स्मैकचियों को गिरफ्त में लिया गया है । सभी 11 आरोपीगण के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की सुसंगत धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है । वहीं दूसरी ओर जिले में समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से “नशा मुक्ति जनचेतना अभियान” चलाया गया है । अभियान के तहत थाना गाडरवारा क्षेत्रांतर्गत में नशा मुक्ति,जन चेतना के तहत विभिन्न ग्रामों एवं गाडरवारा नगर के सार्वजनिक स्थानों तथा शैक्षणिक संस्थानों में जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 23/11/2024 को ग्राम कामती एवं शासकीय हाईस्कूल ग्राम नांदनेर में जनचौपाल का आयोजन कर ग्रामजनों एवं छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया है । कार्यक्रम में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट,उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे, जय गुरुदेव संस्थान, ओम शांति संस्थान,गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा ग्रामजनों को मादक पदार्थों,शराब, सिगरेट, बीड़ी एवं तंबाकू से होने वाले नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई गई ।
Posted inNone