कौड़िया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां नर्मदा तट कोठिया घाट पर भंडारा प्रसादी का आयोजन शुक्रवार को होगा। कौड़िया गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित नर्मदा स्नान एवं दर्शन के लिए हर साल कार्तिक पूर्णिमा के पहले निकलते हैं। मां नर्मदा के प्रति आस्था इतनी गहरी है कि सड़क पर नग्न पैर दंडवत करते हुए श्रद्धालु 10 किलोमीटर तक चलते है। उसके बाद भक्त नर्मदा नदी कोठिया बिलथारी घाट पहुंच कर पुण्य स्नान करके पूजन अर्चन एवं भगवान सत्यनारायण की कथा होगी , इसके उपरांत भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
बीते कई साल से अनवरत मां नर्मदा की सरें (दंडवत) भरते हुए जाने वाले श्रृद्धालुओं ढोल बाजों के साथ निकलते हैं। गांव के मरहई माता मंदिर एवं खेरापति माता दरबार में पूजन उपरांत श्रद्धालुओं का जत्था निकला, गांव के लोगों ने श्रीफल देकर उनके चरण स्पर्श कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने ग्रामवासियों से भंडारा प्रसादी में शामिल होने का आग्रह किया है।