कौड़िया। नरसिंहपुर। विधानसभा तेंदूखेड़ा के नारगी मालनवाड़ा गांव में कथावाचक श्री रामशंकर वर्मा जी ने कथा प्रसंग में कलयुग का दमन होने की कथा सुनाई। कथा में बताया कि कलयुग का वास पांच जगहों में होता है।
पहला जहां मद्यपान होता है, दूसरा जहां पर स्त्री गमन या वेश्यावृत्ति हो, तीसरा जहां जुआ खेला जाता है, चौथा जहां हिंसा होती हो और पांचवा जहां पाप द्वारा स्वर्ण अर्जित किया जाता हो।
इसके पश्चात राजा परीक्षित द्वारा कलयुग को दंड देने, कलयुग के माफी मांगने तथा अभयदान देने, राजा परीक्षित के स्वर्ण मुकुट में कलयुग के सवार होकर बुद्धि भ्रमित करने की कथा सुनाई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष हरीप्रताप सिंह ममार, मंडल अध्यक्ष प्रताप कौरव, बृजेन्द्र अग्रवाल, राकेश उदेनिया, यशवंत सिंह सहित अन्य ने कथा का श्रवण किया।