हेमराज राजपूत की ख़बर।
गाडरवारा ।नरसिंहपुर । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के निर्देशन में सोमवार को पानी की टंकी के पास गाडरवारा में नशा मुक्ति एवं जन जागरूकता अभियान के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट, उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे ,गायत्री परिवार के सदस्य एवं ग्रामजन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में नशा विरोधी गीत एवं जन संवाद आयोजित किया गया । कार्यक्रम में आमजनों को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी दी गई एवं नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई गई। गौरतलब हैं, नशे के विरुद्ध लगातार पुलिस का जन जागरूकता अभियान जारी है। गाडरवारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजानिक स्थल मे जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देश के बाद थाना,चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक, चौफाल, बैनर पोस्टर लगाकर लोगों में नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा आग्रह किया गया कि नशे को जड़ से खत्म करना जन सहयोग से ही संभव है।