चीचली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम चौगान किला के पास पटकुही में जारी सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा मूल पाठ गौ कथा के अंतिम दिन कथाबाचक अभिषेक मिश्रा जी के मुखारविंद से भगवान मित्र सुदामा का मार्मिक प्रसंग के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का ओर ब्यास पीठ का पूजन अर्चन कर पुण्य आशीर्वाद प्राप्त किया और गौशाला पहुँचकर गौपूजन भी किया.
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कु. अंजू शुक्ला ने कहा कि गोमाता में सभी देवी देवताओं का निवास होता तो होता ही है साथ ही ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र का माहौल भी सुख शान्ति से निर्मित होता है यहां पर इस गौशाला में गौमाता की अच्छी सेवा की जा रही है. सभी को गौसेवा करनी चाहिए आश्रम की गौशाला में इतने कम समय में अच्छी व्यव्स्था के साथ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बड़ी बात है ऐसे स्थानों पर कथा होने से आम लोगों के मन में गाय के प्रति स्नेह व सेवा भावना बढ़ती है इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए आयोजक एवं समस्त सहयोगी ज़न वास्तव में बधाई के पात्र हैं और आज अंतिम दिन आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ साथ वरिष्ठ जन विनोद गुप्ता कु.अंजू शुक्ला, रमाकांत शुक्ला,योगेश मालपानी, रामदयाल भैया पटेल, भागीरथ तिवारी, मिडिया से सतीश लबानिया गाडरवारा, स्नेहा दीदी राजकुमार कौरव, तुलसीराम राठौर, सन्ना ख़ान खुलरी, वसंत रजक सुनील भाई के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पत्रकारों की भी उपस्थिति रही
✨🖊️साभार न्यूज सना खान पत्रिका न्यूज, खुलरी(गाडरवाड़ा)