हेमराज राजपूत की ख़बर, डीपीआई के ओआईसी ने लिया राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियो का जायजा
गाडरवारा। जिले मे 4 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियो का जायजा लेने के लिए डीपीआई भोपाल से नरसिंहपुर जिले के ओआईसी चंद्रशेखर सोनी ने एनएएस जिला मॉनिटरिंग दल के सदस्य एवं प्राचार्य गोविन्द बड़कुर एवं तरुण मालवीय के साथ स्कूलों का भ्रमण कर तैयारियो का जायजा लिया।
उन्होंने क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सूखाखेरी के शासकीय उ मा विद्यालय सहित ग्राम इमलिया पिपरिया के शासकीय हाईस्कूल एवं चीचली के शासकीय कन्या हाईस्कूल मे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे से सबंधित मॉक टेस्ट 1 एवं 2 से जुड़े प्रपत्रों को देखा एवं जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण मे 9 वी कक्षा के चयनित छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इसके लिए चयनित स्कूलों मे बेहतर तैयारी हो इस उद्देश्य को लेकर सभी कार्य करें। इस अवसर पर प्राचार्य महेंद्र कौरव, कमल सतारे, संदीप मेहरा, मिती पटैल सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे