*नशामुक्ति जनचेतना अभियानः-* समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से “नशा मुक्ति जनचेतना अभियान” चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका की अध्यक्षता में ग्राम आमगांव छोटा में नशा मुक्ति जनचेतना अभियान के तहत जन संवाद का आयोजन किया गया ।

Img 20241126 Wa0020

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका, एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा,थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट, उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे , उप निरीक्षक वर्षा धाकड़ , आमगांव सरपंच प्रशांत शर्मा,ब्रह्माकुमारी आश्रम से अंजना, समाज सेवक मुकेश बसेड़िया, गायत्री परिवार से मूलचंद पटेल ने कार्यक्रम में उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित आमजनों को मादक पदार्थों,शराब, सिगरेट, बीड़ी एवं तंबाकू से होने वाले नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी दी गई ।

Img 20241126 Wa0017

साथ ही ब्रह्माकुमारी आश्रम बालक-बालिकाओं के द्वारा नाटक के माध्यम से आमजनों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के द्वारा समस्त नरसिंहपुर में थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक गांव नशा मुक्त करने के संबंध में निर्देशित किया गया है । थाना गाडरवारा से ग्राम आमगांव छोटा को नशा मुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया है । ग्राम आमगांव छोटा में जीवन में कभी भी नशा न करने वाले वरिष्ठ नागरिक गेंदालाल बड़कुर,प्रमोद शरण राजोरिया,कोदूलाल वर्मा, एवं नशा छोड़ने वाले शिवदयाल वर्मा को शॉल ,श्रीफल देकर फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया एवं ग्रामवासियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *