गाडरवारा। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं नर्मदापुरम सांसद चौधरी दर्शन सिंह का राजपूत क्षत्रिय सभा गाडरवारा में अशोक राजपूत के निजी प्रतिष्ठान पर द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। गाडरवारा में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाते समय रुके और उन्होंने समाज के लोगों के बीच सहभागिता दी।
इस दौरान यहां पर राजपूत क्षत्रिय सभा के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। समाज ने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग की। मंत्री गोविंद सिंह ने सहजता से इस विषय को स्वीकार किया। समाज का कहना है कि महाराणा प्रताप का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। उन्होंने अकेले अपने दम पर मेवाड़ की रक्षा की और विशाल सेना से परिपूर्ण अकबर जैसे आक्रमणकारी को कई बार युद्ध में खदेड़ा और जब महाराणा की सेना कमजोर पड़ी तब जंगल घास की रोटी खाकर निरंतर युद्ध को जारी रखा। ऐसे वीर महाराणा की स्मारक शहर में लगना आने वाली पीढ़ी को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजपूत क्षत्रियसमाज के लोग मौजूद रहे।