कौड़िया। नरसिंहपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कौड़िया में शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत छात्रों को साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीप्रताप सिंह ममार,उमाशंकर अग्रवाल, बृजेंद्र अग्रवाल, अशोक पटेल, चंद्रशेखर हरदेनिया,ग्राम सरपंच, स्कूल के प्राचार्य नामदेवजी, प्रसन्न कौरव, दुबे सर, नरेंद्र नामदेव, श्रीवास्तवजी, संतोष जाटव, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही।
स्कूल के प्राचार्य ने सभी अतिथियों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। साईकल वितरण में गरिमामयी उपस्थिति के लिये अतिथियों का आभार ज्योत्स्ना दुबे ने व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका सीमा कौरव ने किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने बताया मध्य प्रदेश में फ्री साइकिल आपूर्ति योजना के तहत 4.50 लाख छात्रों को साइकिल दी जा रही हैं। इसे लेकर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इससे छात्रों को बड़ा फायदा होगा।राज्य के छात्र-छात्राये साइकिल से स्कूल आ जा सके इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को फ्री साइकिल योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के विद्यार्थियों को स्कूल तक पहुंचाने हेतु एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है। राज्य के सभी सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को फ्री साइकिल योजना के अंतर्गत लाभ दिया। जिसकी सहायता सेवा है विद्यालय में आसानी से आ जा सकेंगे और इसके फल स्वरुप सभी विद्यार्थियों की स्कूल में उपस्थित भी अधिक होगी। अतिथियों ने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पर भी चिंता जाहिर की।