महाराष्ट्र में मिली जीत सुशासन की जीत- कैलाश सोनी नरसिंहपुर भागीरथ तिवारी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एवं उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हुए उपचुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को मिली प्रचंड जीत असल मायने में सुशासन की जीत है।
यह बात मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कही। कैलाश सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा जोर सुशासन पर ही रहता है और यही कारण है कि लोग प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों में विश्वास जताते हैं एवं उन पर भरोसा कर ना केवल देश बल्कि राज्यों में भी जनता मोदी पर यकीन कर सत्ता की बागडोर भाजपा को सौंपने का काम करती है। कैलाश सोनी ने कहा कि जनता को अब ये विश्वास हो चुका है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ही डबल इंजन की सरकारें विकास के आयाम स्थापित कर सकती है और इसी का जीता जागता उदाहरण पहले हरियाणा और अब महाराष्ट्र में देखने को मिला है। जहां एनडीए को लोगों ने प्रचंड बहुमत दिया है।