गाडरवारा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन जिले के लिये गर्व की बात है। इस प्रतियोगिता में अनेक राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे है। मैं सभी स्थानीय नागरिकों से आग्रह करता हूं कि कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए वैचारिक सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाएं और देश में गाडरवारा का नाम रौशन करें।
साथ ही सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं एवं आयोजकों को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर नर्मदापुरम- नरसिंहपुर सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी जी, गोटेगांव विधायक श्री महेंद्र नागेश जी, भाजपा जिला जिला अध्यक्ष श्री अभिलाभ मिश्रा जी, अध्यक्ष नगर पालिका गाडरवारा श्री शिवकांत मिश्रा जी, पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक जी, भाजपा वरिष्ठ नेता श्नेद्र डागा जी, प्रियंक जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चा व मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक समेत प्रशानिक अधिकारी मौजूद, खिलाड़ी उपस्थित रहे।