शासकीय कन्या हाई स्कूल कौड़िया में शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक राजकुमार रघुवंशी ,उमाशंकर अग्रवाल, बृजेंद्र अग्रवाल, ऋषभ ममार, ग्राम सरपंच संतोष मेहरा, स्कूल के प्राचार्य जयमोहन शर्मा, शिक्षक अभय ओझा, कमल कुमार बचकैया सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं छात्राएं उपस्थित रही।

Oppo 2
हेमराज राजपूत की ख़बर।

कौड़िया। शिक्षा रूपी गहने में निखार आना चाहिए यह प्रयास हो। छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें भारत के सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षा के गूढ़ रहस्य का अध्ययन करना ही होगा। शासकीय कन्या हाई स्कूल कौड़िया में शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिजनों ने कही । साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक राजकुमार रघुवंशी ,उमाशंकर अग्रवाल, बृजेंद्र अग्रवाल, ऋषभ ममार, ग्राम सरपंच संतोष मेहरा, स्कूल के प्राचार्य जयमोहन शर्मा, शिक्षक अभय ओझा, कमल कुमार बचकैया सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं छात्राएं उपस्थित रही।

Oppo 2
oppo_2

उन्होंने शासन की नीति से अवगत कराया गया। साथ ही मोबाइल दुरुपयोग बताते हुए केवल शिक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए उपयोग करने बात गंभीरता से कही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई छात्रा किसी कारणवश स्कूल नहीं आ पा रही है तो हमें अवगत कराए,हम छात्रा के घर परिवार में संपर्क करें उसे नियमित स्कूल भेजने का प्रयास करेंगे। निःशुल्क सायकिल प्रदाय योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थी जो कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत है, तथा वह जिस ग्राम का निवासी है उस ग्राम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय/हाई स्कूल संचालित नहीं है तथा वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम/शहर के शासकीय स्कूल में जाता है, उसे निःशुल्क सायकिल वितरण योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है। स्कूल के प्राचार्य ने सभी अतिथियों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया । साईकल वितरण में गरिमामयी उपस्थिति के लिये अतिथियों व का प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *