आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुलरी में स्कूली छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री विश्वनाथ सिंह जी पटेल (मुलायम भैया) द्वारा विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन सरस्वती वंदना और मध्यप्रदेश गान के साथ किया गया।विद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा माननीय विधायक जी का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक जी ने कहा कि शिक्षा वह रक्षक है, जो सपनों को साकार में बदल सकती है।”शिक्षा वह आईना है, जो आपकी असाधारणता को प्रकट करता है।”शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊँचाइयों तक उड़ने की क्षमता देता है।”शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए।”शिक्षा एक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण उपकरण है जो हमें ज्ञान, उच्चतम सोच और सकारात्मकता की ओर आगे बढ़ाता है।शिक्षा एक आधार और आत्मविश्वास की ऊंचाई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य धनंजय पटेल जी,मंडल अध्यक्ष प्रताप कौरव जी, खुलरी सरपंच राजेंद्र पटेल जी, ठाकुरपाल राजपूत जी,ऋषि पचोरी जी,संजू पारासर जी,सूर्य प्रताप राजपूत जी,धर्वेंद्र राजपूत जी,सुरेंद्र पांडे जी,भोजराज जाटव जी,सहित सभी कार्यकर्ता गण अध्यापक गण विधार्थी गण उपस्थित रहे।