कौड़िया। नरसिंहपुर। श्री सत्य साइन यूनिटी क्रिकेट क्लब कप के प्रथम लीग मैच का आयोजन आज गुरुवार को 11 बजे से शासकीय हाई स्कूल मैदान कौड़िया में आयोजित होगा। समिति के जिला अध्यक्ष पहलाद सोनी ने बताया है कि भगवान श्री सत्य साइन बाबा के जन्म शताब्दी पर युवाओं में ऊर्जा एवं एकता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से श्री सत्य साइन यूनिटी क्रिकेट कप का आयोजन अखिल भारतीय संगठन के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। जिसका प्रथम चरण कौड़िया के हाईस्कूल मैदान पर आयोजित होगा। समिति की 2 टीम के बीच मुकाबला होगा। क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर नरसिंहपुर जिले में एक टीम का चयन होगा। विभिन्न लीग मैचो के बाद फाइनल मैच हिलव्यू स्टेडियम सत्य साई सेवा समिति पुट्टपर्ति में खेला जाएगा। गौरतलब है कि पूरे देश में इस तरह के लीग मैंचो का आयोजन होगा, और जिनमें केवल समिति के खिलाड़ी ही भाग लेते हैं। जिला स्तरीय स्पर्धा का आनंद लेने श्री सत्य साई सेवा संगठन जिला नरसिंहपुर ने सभी क्षेत्रवासियों से उपस्थित का आग्रह किया है।
Posted inNone