हरियाणा ने राजस्थान और तमिलनाडु को 1 अंक हराकर जीती कबड्डी प्रतियोगिता। समापन कार्यक्रम के पूर्व खेले गए फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में हरियाणा ने राजस्थान को 19 एवं बालिका वर्ग में हरियाणा ने तमिलनाडु को 1 अंक के अंतर से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 8 एवं उप्र ने पंजाब को 12 अंको के अंतर से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया

Img 20241120 Wa0050

हेमराज राजपूत की ख़बर, समापन कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एवं राव उदय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को बांटे पुरुस्कार गाडरवारा। नगर के पुराना कॉलेज स्थित रूद्र मैदान पर 16 नवंबर से प्रारंभ हुईं 68 वी राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का बीते बुधवार को समापन हो गया।

Img 20241120 Wa0021

समापन कार्यक्रम के पूर्व खेले गए फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में हरियाणा ने राजस्थान को 19 एवं बालिका वर्ग में हरियाणा ने तमिलनाडु को 1 अंक के अंतर से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 8 एवं उप्र ने पंजाब को 12 अंको के अंतर से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। यहाँ उल्लेखनीय हे कि मंगलवार की रात को दूधिया रौशनी में खेले गए सेमीफाइनल मेचों में बालक वर्ग के अंतर्गत हरियाणा ने कर्नाटक को 10, राजस्थान ने महाराष्ट्र को 9 एवं बालिका वर्ग के अंतर्गत तमिलनाडु ने उप्र को 6 एवं हरियाणा ने पंजाब को 31 अंको के अंतर से हराया

Img 20241120 Wa0051

। फाइनल मेचों के पूर्ण होने के उपरांत आयोजित समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गाडरवारा में मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों का अच्छा मंच दिया हे। इन खिलाड़ियों में से कोई न कोई भविष्य में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेगा। श्री सारंग ने आगे कहा कि जीतने वाली टीम बधाई की पात्र हे एवं हारने वाली टीम भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर जीतेगी ये हमें विश्वास हे। उदबोधन के दौरान श्री सारंग ने नगर में स्टेडियम स्वीकृत एवं गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 फिट इण्डिया क्लब बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि नगर में हुए इतने बड़े आयोजन की सफलता में सभी सहयोगी साधुवाद के पात्र है।

Img 20241120 Wa0023

यहाँ विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों एवं जनरल मैनेजरो ने अपने अनुभव शेयर करते हुए व्यवस्थाओ की सराहना की हे। श्री सिंह ने आगे कहा कि खिलाड़ियों ने यहाँ बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए टीमों को जिताया हे। कार्यक्रम में पूर्व राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि हार से कभी निराश होना चाहिए मैने स्वयं तीन चुनाव हारे हे। जीवन में हार से सीख लेने की जरूरत हे एवं उसे भुलाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता हे। उन्होंने कहा कि कबड्डी प्राचीन खेल हे जिसे पहले मिट्टी में खेला करते थे।

Oppo 2
oppo_2

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए नपा अध्य्क्ष शिवाकांत मिश्रा ने आयोजन समिति के सदस्यों की मेहनत को सराहा। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विदित हो कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती पूजन से किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने किया। कार्यक्रम में पुलिस बैंड द्वारा बैंड वादन एवं कन्या छात्रावास व क्राइस्ट चर्च कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता समापन की घोषणा कर झंडा उतारा। कार्यक्रम में विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीम सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में बालिका वर्ग से हरियाणा की स्नेहा जाखड़ एवं बालक वर्ग से हरियाणा के ही राहुल फोगाट को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा दल प्रबंधक एवं रेफरी सचिव मप्र कबड्डी संघ जे सी शर्मा, मोहन चौहान, संतोष सिंह राजपूत, सुदीप सिंह एवं रामविलास जाट को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह आयोजन समिति द्वारा भेंट किये गए। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन शिक्षक दीपक अग्निहोत्री एवं संजय चौबे ने किया। समापन कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये जनरल मैनेजर एवं खिलाड़ियों ने आयोजन से जुडी व्यवस्थाओ की प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक, वीरेंद्र फौजदार, नपा अध्यक्ष नरसिंहपुर नीरज दुबे कलेक्टर शीतला पटले, एसपी मृगाखी डेका, जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया के फील्ड आफिसर अजय सिंह चंदेल, एसडीएम कलावती ब्यारे, डीपीसी आर पी चतुर्वेदी, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, पत्रकार गण,कर्मचारी एवं छात्र छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *