करेली नरसिंहपुर भागीरथ तिवारी विगत दिनों करेली आमगांव रोड के बाजू से अज्ञात व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ जो कि पीपल के पेड़ नीचे पड़ा हुआ था l पुलिस थाना करेली मेंअपराध क्रमांक 733।24 धारा 304 A तहत दर्ज कर जांच में लिया हैं l अज्ञात मृतक के संबंध में जो भी जनता पहचानता हे वह करेली पुलिस थाना के जांच अधिकारी के मोबाइल नंबर 9479996354
पुलिस थाना प्रभारी करेली के मो नंबर 7049141589 को जानकारी दे सकते हे l मृतक की उम्र 40 से 45 तक बताई जा रही है l
Posted inNone