नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था कार्मेल विद्यालय में दिनाँक 21/12/24 को वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम “कार्मेल काइट्स शाइन एंड फ्लाई हाई” का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वनाथ सिंह पटेल (विधायक तेंदूखेड़ा), विशेष अतिथि के रूप में श्री कैलाश सोनी (पूर्व राज्यसभा सांसद) एवं फादर शिरिल जोसेफ (अध्यक्ष सेंट पॉल समिति भोपाल) का आगमन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्था प्रबंधक फादर स्टेनिंन ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य फादर वर्गिस ने अपने स्वागत
भाषण में पधारे हुए मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों, अभिभावकों एवं पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा ओलंपिक टॉर्च को प्रज्वलित कर खेल एवं कार्यक्रमों का प्रारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलों के अंतर्गत देशभक्ति नृत्य, योग प्रस्तुति, आत्मरक्षा जूडो, एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्रार्थना नृत्य, फिट इंडिया एवं खेलों के अंतर्गत जेलीफिश रेस, बटरफ्लाई रेस, कलेक्टिव बॉल रेस, बास्केट बॉल रेस, ऑक्टोपस रेस, गोरिल्ला रेस, 400 मीटर रिले रेस, आदि विभिन्न प्रकार की दौड़ों का रंगारंग आयोजन हुआ।
इन सभी दौड़ों में विजयी प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतियोगियों को पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि द्वारा कार्मेल विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘द स्पिरिट ऑफ़ कार्मेल’ को रिलीज किया गया। मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की मेहनत एवं प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएँ प्रदान कीं। सी.बी.एस.ई दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पालीवाल परिवार (चांवरपाठा) द्वारा एप्रिशिएशन अवार्ड एवं सेंट पॉल समिति द्वारा विशप
क्लिमेंस अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में दसवीं के सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पालीवाल फैमिली एप्रिशिएसन अवार्ड प्रदान किए गए वही बारहवीं सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशप क्लीमेंस अवार्ड प्रदान किए गए। विशेष अतिथि श्री कैलाश सोनी ने कार्मेल विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों द्वारा दी जा रही मूल्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तारीफ करते हुए नई शिक्षा नीति की विशेषताओं के बारे में बताया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों की प्रशंसा की। विद्यालय के कक्षा सातवीं के छात्र श्रेष्ठ नगरिया ने दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल यू सी मास प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं करेली नगर का गौरव बढ़ाया इसके लिए श्रेष्ठ नगरिया को पुरस्कृत किया गया । कार्मेल विद्यालय समस्त बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने एवं उभारने के लिए समर्पित है। इसी श्रृंखला में विद्यालय द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय ‘कोदसा’ के बच्चों को उनकी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने हेतु मंच प्रदान किया गया। जिसमें उन सभी बच्चों ने पर्यावरण को बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसकी सराहना सभी पधारे हुए अतिथिगण एवं
अभिभावकगण ने की। सम्माननीय अतिथि फादर शिरिल ने कहा कि “बच्चों को अवसर मिलने पर उनकी प्रतिभाएँ सामने आती हैं इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को उभरने के लिए उन्हें नए-नए अवसर प्रदान करें।” कार्मेल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणित, विज्ञान, सामाजिक
विज्ञान, कंम्प्यूटर आदि विषयों से संबंधित वर्किंग मॉडल का निर्माण कर अपनी प्रतिभा एवं कौशल का परिचय दिया जिनकी प्रदर्शनी विद्यालय परिसर में लगाई गई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल लीडर विभान सिंह कौरव एवं आराध्या भारद्वाज ने अपना धन्यवाद भाषण प्रस्तुत कर सभी पधारे हुए अतिथियों अभिभावकों एवं पत्रकारगणों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में संस्था प्रबंधक फादर स्टेनिन,प्राचार्य फादर वर्गिस, एडमिनिस्ट्रेटर फादर साजू ने सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभकामनाएँ प्रदान कीं।